MP Teacher Vacancy Varg 2 की 2025 में भर्ती, 10000 से ज्यादा पदों पर आवेदन की MPTET नोटिफिकेशन जारी

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने वर्ग 2 शिक्षक भर्ती 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के जरिये 10,000 से अधिक शिक्षक पदों को भरा जाएगा। फिलहाल, हमें केवल मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड से शॉर्ट नोटिस प्राप्त हुआ है। MP TET वर्ग 2 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी 2025 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2025 है।

MP Teacher Vacancy Varg 2

MP Teacher Vacancy (Varg 2) 2025 Details

भर्ती का नामMP Teacher Vacancy Varg 2
पदों की संख्या10,000+
आवेदन प्रारंभ तिथि28 January 2025
आवेदन की अंतिम तिथि11 February 2025
परीक्षा तिथि20 मार्च 2025 से शुरू (संभावित)
आधिकारिक अधिसूचनाPDF पढ़ें (संक्षिप्त सूचना)
आधिकारिक वेबसाइटesb.mponline.gov.in

Eligibility Criteria

MP Teacher Vacancy वर्ग 2 पदों के लिए पात्रता मापदंड को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा पूरी करनी होगी।

Join MPHelp Telegram Channel for Fast Update Join Now

Educational Qualification

  • संबंधित विषय में ग्रेजुएशन ।
  • ग्रेजुएशन के साथ B.Ed/D.Ed भी आवश्यक है।
  • वर्ग 3 के पदों के लिए, संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा अनिवार्य है।
  • संबंधित विषय में मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET) उत्तीर्ण होना चाहिए।

Age Limit

CategoryAge Limit
जनरल (सामान्य)21 से 40 वर्ष
महिला एवं आरक्षित21 से 45 वर्ष

Process for Online Apply of MP Teacher Vacancy Varg 2

  • MPESB वर्ग 2 शिक्षक ऑनलाइन फॉर्म की आधिकारिक वेबसाइट esb.mponline.gov.in पर जाएं।
  • राइट साइड में दिए गए “Apply Now” बटन पर क्लिक करें।
  • MPESB पोर्टल में साइन इन करें और सही जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद, फॉर्म को फिर से जांचें और सबमिट कर दें।
  • बाद में रेफरेंस के लिए आवेदन रसीद का PDF डाउनलोड कर लें या प्रिंटआउट निकाल लें।

Application Fees

जनरल (सामान्य)₹500
आरक्षित (EWS/OBC/SC/ST/दिव्यांगजन)₹250
एमपी ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग शुल्क₹60
सिटीजेन यूजर आकाऊंट से आवेदन पत्र भरने का पोर्टल शुल्क₹20

Selection Process

  1. सबसे पहले, उम्मीदवार को परीक्षा में शामिल होना होगा। परिणाम घोषित होने के बाद, उम्मीदवारों को अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  2. फिर, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा।

Important Links

DescriptionLink
आधिकारिक अधिसूचना PDF (संक्षिप्त सूचना)View
ऑनलाइन आवेदन28 जनवरी 2025 से उपलब्ध होगा
आधिकारिक वेबसाइटVisit

आधिकारिक अधिसूचना पर आगे का अपडेट पाने के लिए आप इस पेज को बाद में विजिट कर सकते हैं। सबसे फास्ट अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *