MP Sub Engineer Vacancy 2023 Apply, Vyapam सब इंजीनियर भर्ती आवेदन हुआ शुरू

|
Facebook

MP Sub Engineer Recruitment: मध्य प्रदेश सब इंजीनियर भर्ती के लिए इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार खतम होने जा रहा है। क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार तथा एमपी प्रसफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPESB) MP Sub Engineer Vacancy 2023 के लिए Official Notification निकाला है। आशायी उम्मीदवार एमपी सब इंजीनियर भर्ती के लिए MPPEB Recruitment का आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते है।

MP Sub Engineer Vacancy

रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जाता है की, भारत जैसी देश में विभिन क्षेत्र से हर साल 15 लाख इंजीनियर्स तैयार होते है। इसलिए यह क्षेत्र में नियुक्ति के लिए सबसे अधिक प्रतियोगिता होता है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गयी यह भर्ती के लिए भी टक्कर का प्रतियोगिता होने वाला है। इसलिए MP Vyapam Sub Engineer Recruitment के लिए आवेदन करने से पहले आपको छोटी से छोटी जानकारी वारिकी से जानना जरूरी है। MPESB Sub Engineer Vacancy के आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता जैसी सभी जानकारी हमारे साइट में उपलब्ध है।

MP Sub Engineer Vacancy 2023

Name of the JobSub Engineer
DepartmentNHM Madhya Pradesh
Number of Posts Vacancy55
Age Limit21-43
Educational Qualification3 years of Diploma or Graduate in Civil Engineering or AMIE
Application start date23th June 2023
Last Date for Application18th July 2023
Official Websiteiforms.mponline.gov.in

Age Limit

Sub Engineer Recruitment in MPPEB के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार का आयु 21 वर्ष से 43 वर्ष के अंदर होना अनिवार्य है।

इससे कम् या अधिक आयु के आवेदक यह भर्ती के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे। लेकिन अन्य पिछड़ी जाती (OBC), अनुसूचित जाती और जनजाति (SC/ST) के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छुट दी गयी है।

NHM MP Sub Engineer Educational Qualification

उसी प्रकार एमपी सब इंजीनियर की उम्मीदवार 10+2 पास होने के साथ साथ यह भी जरूरी है की आवेदक कोई भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से 3 साल की सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा या स्नातक पढ़ाई पूरी की हो।

MP Sub Engineer Vacancy के आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता से संबन्धित अधिक जानकारी के लिए आप विभाग की आधिकारिक अधिसूचना जांच कर सकते हैं।

How to Apply for MP Sub Engineer Recruitment 2023 Online?

  • सबसे पहले एमपी-ऑनलाइन वेबसाइट के आधिकारिक वैकेंसी पेज पर जाएं।
  • अब, नौकरियों की सूची में Sub Engineer Vacancy खोजें और ऑनलाइन Form लिंक पर क्लिक करें।
  • नियम और शर्तें स्वीकार करें और Proceed पर क्लिक करें।
  • अब, उम्मीदवार को सावधानीपूर्वक सभी आवश्यक विवरण भरने की आवश्यकता है।
  • MP Sub-Engineer के लिए आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी अपलोड करें और Submit करें।
  • अब, एमपी व्यापम सब इंजीनियर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अंत में आपका एमपीपीईबी एप्लीकेशन डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें।

Subhransu Satapathy

Subhransu is a former TCS software engineer who transitioned into full-time blogging. His passion as a MPHelp Author is to help people find government job opportunities. For the past three years, he has been consistently sharing accurate and timely Sarkari Naukri updates for Madhya Pradesh and other states too.

Leave a Comment