MP Kisan Karj Mafi Yojana List: जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत 11 लाख डिफाल्टर किसानों को माफ

|
Facebook

MP Kisan Karj Mafi List 2023: जय किसान फसल ऋण माफी योजना मध्य प्रदेश राज्य के किसानों के लिए एक वरदान है। मध्य प्रदेश किसान कर्ज माफी योजना सरकार द्वारा राज्य के गरीब किसानों का कर्ज माफ करने के लिए एक योजना है। इस योजना से गरीब किसान को आर्थिक सहायता भी मिलेगा।

MP Kisan Karj Mafi Yojana

भारत एक कृषि प्रधान देश है। लेकिन आज कल इस देश का किसान गरीबी के बजह से कर्ज से डूबा हुआ है। मुख्य मंत्री शिवराज सिंह के द्वारा इस योजना का पहल हुई है। जिस किसान ने अपने खेत के लिए सरकारी बैंक से लोन लिया होगा उसको इस योजना की तरत उसको 200000 रुपये धन राशि की माफी दिया जाएगा। Jai Kisan Fasal Rin Mafi Yojana का लाभ कोई भी किसान ले सकता है जो गरीबी सीमा रेखा के नीचे हो। लेकिन अगर आप जल सिंचन के लिए या फिर ट्रेक्टर के लिए लोन लीआ है तो इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है।

मध्य प्रदेश किसान कर्ज माफी योजना

योजना का नामजय किसान फसल ऋण माफी योजना
शुरू किया गयामध्य प्रदेश सरकार द्वारा
लाभकिसानों के लिए कर्ज माफी
लाभार्थीमध्य प्रदेश के किसान
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटmpkrishi.mp.gov.in

10 मई 2023 अपडेट: शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने कैबिनेट बैठक में लिए अहम फैसले। इस वर्ष किसानों के 2 हजार 123 करोड़ रुपये का ब्याज माफ किया जाएगा। प्रदेश के 11 लाख से अधिक डिफॉल्टर किसान लाभान्वित होंगे।

उद्देश्य

मध्य प्रदेश की किसान को लोन की दबाब से मुक्त करने के लिए मध्य प्रदेश की सरकार ने “जय किसान फसल ऋण माफी योजना” को आरंभ किया है। इस योजना से सारे गरीब और सीमांत किसान को मदद मिल सकता है। उनकी कर्ज कम होने से वे अछे जिंदगी जी सकते है। इसका असर उनकी परिवार पर भी आयेगा।

किसान कर्ज माफी योजना से जो किसान अपने खेती के लिए चारे आर कृषि सामग्री लेनेमे अक्षम था वे अभी आराम से वह सामान को खरीद सकते है। उनको कर्ज से डूबे हुए जिंदगी से मुक्ति मिल जाएगी। इस योजना से कीसान की आर्थिक स्थिति में भी सुधार देखने को मिलेगा।

इसी तरह की योजना: मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना

Jai Kisan Fasal Rin Mafi Yojana के लाभ

मध्य प्रदेश किसान कर्ज माफी योजना का लाभ सीधा किसान को हगा। इस योजना का सभी लाभ आप नीचे दिए गए सूची से जान सकते है।

  • किसान अगर डुबत कर्ज को नहीं दे सकते है तो इस योजना से Madhya Pradesh Government किसान को 25000 रुपये की सहायता राशि देगा।
  • बहुत सारे बैंक से लोन लेने वाले किसान को सिर्फ सरकारी बैंक का लोन माफ किया जाएगा।
  • किसान अगर अपने खेत के लिए लोन लिया है तो इस योजना से उसको फाइदा होगा।
  • जय किसान फसल ऋण माफी योजना से एक किसान को सरकार की तरफ से 200000 रुपये का ऋण माफी दिया जाएगा।
  • अगर किसान ने कुआँ या फिर ट्रेक्टर के लिए लोन ली है तो वे राशि नहीं दी जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज

जय किसान फसल ऋण माफी योजना में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज का होना आवश्यक है।

  • आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पीएम किसान निधि सम्मान योजना का रेजिस्ट्रेसन नंबर
  • किसान विकास पत्र / किसान क्रेडिट कार्ड

MP Kisan Karj Mafi List कैसे देखे ?

सूची को देखने के लिए नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करें।

Step 1: आपको कृषि बिकास बिभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा।

Step 2: वेबसाइट पे जाते ही आपको सबसे पहले होम पेज दिखेगा, आप इस के नीचे जाए तो आपको “जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत अभान्वित किसानो की लिस्ट” की ऑप्शन दिखेगा।

Step 3: आपको इस ऑप्शन क्लिक करना है। इसके बाद जो नई पेज आपके सामने आएगा इसपर आप अपना नाम एमपी किसान कर्ज माफी लिस्ट में देख सकते है।

Subhransu Satapathy

Subhransu is a former TCS software engineer who transitioned into full-time blogging. His passion as a MPHelp Author is to help people find government job opportunities. For the past three years, he has been consistently sharing accurate and timely Sarkari Naukri updates for Madhya Pradesh and other states too.

Leave a Comment