MP Board Supplementary Admit Card 2023: MPBSE की सप्लीमेंट्री एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक जारी

|
Facebook

MPBSE Supplementary Admit Card 2023: अगर आप 10वी और 12वी एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम की एडमिट कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सही जगा आए है। MP बोर्ड ने 10वी और 12वी परीक्षार्थीओ के रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है। परन्तु कुछ छात्राओं को MPBSE की सप्लीमेंट्री परीक्षा देना पडेगा जो कुछ सब्जेक्ट में फ़ैल हुए हैं।

इस साल का यही आखिरी अबसर हैं 30 मई को इसका फॉर्म फ़िल अप हो चुका है। अगर आप सप्लीमेंट्री एग्जाम दे रहे हैं तब आपके लिए यह गुरुत्व्पुर्न्न सूचना है। 2023 का फॉर्म फ़ील उप होनेका बाद आपको MP Board Supplementary Admit Card 2023 MPBSE की आधिकारिक वैबसाइट में मिलजाएगी।

MP Board Supplementary Admit Card

हम आपको बताएगे MPBSE एड्मिट कार्ड को केसे डौन्लोड करना है और उसके गाइडलाइन्स के बारे में। आप हमारी वेबसाइट में दिये गए स्टेप्स फलो करके एड्मिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

MP Board Supplementary Admit Card 2023

Name of the BoardMadhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE)
Name of the ExamMP Board Supplementary Exam
Admit Card Update Date2nd Week of July
12th Supplementary Exam Date17th July 2023
10th Supplementary Exam Date18th July to 27th July
Exam Duration3 hours
Official Websitempbse.mponline.gov.in

How to download MP Board Supplementary Admit Card 2023?

नीचे दिये गए तरीके को स्टेप बाई स्टेप फलो करके आप MP Board Supplementary Admit Card 2023 डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप को MP Board के ऑफिसियल वैबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाना हैं।
  • होम पेज पर “Counter Based Forms” की बिकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, इस पेज पर “Print Supplementary Admit Card 2023” के लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपको अपना रोल नं देना है और कैप्चा देके “”Generate Admit Card” बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने MP Board Supplementary Exam 2023 की Admit Card अजाएगा। आप इसको सेव कर सकते हो या फिर इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख सकते हैं।

एमपी बोर्ड एडमिट कार्ड से संबंधित दिशानिर्देश

चलिए जानते हैं MP Board एड्मिट कार्ड 2023 सी जुड़े दिशाबिर्देश के बारे में।

  • MP Board के वेबसाइट (MPBSE MPOnline) पर जाकर आप अपनी एड्मिट कार्ड डाउनलोड करके अपने साथ ले कर जाए।
  • परीक्षा में जाने से पहले आपको एक बार MPBSE एड्मिट कार्ड की अच्छी तरह से जांच कर लेनी चाहिए, क्यूंकि इसमें कोई त्रुटि ना हो।
  • अभ्यर्थी अपनी लिखन सामाग्री साथ में लेकर जाए। जेसे की आप किशी असुबिधा में ना फसे।
  • परीक्षा के कक्ष में आपको अनुपयोगी अथवा अनुपयुक्त सामाग्री ना लेकर जाए वरना अभ्यर्थी को एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा।
  • छात्रों को परीक्षा आरंभ होने के 30 मिनिट्स से पहले एग्जाम सेण्टर में पहुंच जाना चाहिए।
  • आगर आप साभि नियमों का पालन करेगे तों आपको परीक्षा देने में कोही परिशानी नहीं होगी।

Why MPBSE Supplementary Admit Card is important?

एमपी बोर्ड पूरक एड्मिट कार्ड में परीक्षा, उम्मीदवार और परीक्षा केंद्र के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है। एडमिट कार्ड में आपका नाम, पंजीकरण संख्या, रोल नंबर, कक्षा, परीक्षा का नाम और माता-पिता के नाम शामिल हैं।

2023 की MPBSE Compartment Exam के इस कार्ड में उम्मीदवार के जन्म तिथि, परीक्षा की तारीख और समय, परीक्षा केंद्र का विवरण और एक तस्वीर भी शामिल है। कार्ड पर उम्मीदवार और परीक्षा परामर्शदाता के हस्ताक्षर होते हैं।

परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है। इसलिए, MPBSE Supplementary Exam Admit Card को डाउनलोड करना और प्रिंट करना बहुत जरूरी है।

Subhransu Satapathy

Subhransu is a former TCS software engineer who transitioned into full-time blogging. His passion as a MPHelp Author is to help people find government job opportunities. For the past three years, he has been consistently sharing accurate and timely Sarkari Naukri updates for Madhya Pradesh and other states too.

Leave a Comment