MP Abkari Vibhag Vacancy: मध्यप्रदेश आबकारी जॉब 69 सब इंस्पेक्टर भर्ती, ऑनलाइन अप्लाई फॉर्म 2024 होगा समाप्त

|
Facebook

आज हम आपके लिए MP Abkari Vibhag Vacancy 2024 से संबन्धित सभी जानकारी लेकर आए है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (Employee Selection Board) 11 दिसंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर आबकारी विभाग भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है। जो आशायी प्रार्थी मध्यप्रदेश आबकारी विभाग मैं कार्य करने का इच्छा रखते और योग्य भी है, वो लोग एमपी आबकारी विभाग भर्ती मैं आवेदन कर सकते है। लेकिन इससे पहले आपको कर्मचारी सिलेक्सन बोर्ड द्वारा जारी की गयी सभी जानकारी सही से पढ़ना होगा ओ और उसके अनुसार आवेदन करना होगा।

मध्यप्रदेश राज्य आबकारी विभाग (MPED) सरकार के वाणिज्यिक कर विभाग (CTD का एक अंग है। यह विभाग शराब, मादकों द्रव्यों के सेवन, नशीली दवाओं और इसके स्रोतों मैं से राजत्व एकत्र करता है। इसके साथ साथ मादकों द्रव्यों का निर्माण, कब्जे, आयात, निर्यात और परिवहन से संबंधित क़ानूनों और नियमों का प्रशासन करता है।

MP Abkari Vibhag Vacancy 2024

MP Abkari Vibhag bharti 2024 के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले हमारी साइट से इस भर्ती के संबंधित सभी जानकारी अच्छे से पढ़ें।

MP Abkari Vibhag Vacancy 2024 मध्य प्रदेश

Name of the JobExcise Sub Inspector
DepartmentExcise Department, Madhya Pradesh
Number of Posts Vacancy69
Age Limit18-53
Educational QualificationGraduation and work experience in Abkari Vibhag
Application start date17 January 2024
Last Date for Application24 January 2024
Official Websiteiforms.mponline.gov.in
MP Abkari Vibhag Vacancy Notification

शैक्षणिक योग्यता

मध्यप्रदेश राज्य आबकारी विभाग भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मध्यप्रदेश राज्य की किसी भी मान्यता प्राप्य बोर्ड से 10वीं और 12वीं उतिर्न्न होना आवश्यक है। जिनके पास इससे अधिक डिग्री है वो लोग भी MP Excise Sub Inspector Vacancy 2024 के लिए आवेदन कर सकते है।

संबंधित नौकरी: MP Staff Nurse Vacancy

MP आबकारी विभाग भर्ती के आयु सीमा

MP Abkari Vibhag Vacancy मैं आवेदन करने के लिए आशायी प्रार्थी की आयु सीमा 18 वर्ष से 53 वर्ष के अंदर रखा गया है। महिला उम्मीदवार और आरक्षित वर्ग के लिए आयु मैं छुट दी गयी है। आयु सीमा मैं छुट संबंधित पूरा जानकारी के लिए आप मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी की गयी official notification देखें

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को MP आबकारी विभाग भर्ती 2024 के सफल समापन के लिए श्रेणी के अनुसारे आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। भुगतान का मोड ऑनलाइन है।

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क है Rs. 560/-
और SC/ ST/ OBC/ दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए: 310/-

परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

एमपी आबकारी विभाग एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा मैं 100 अंको के लिए 5 खंड शामिल है। परीक्षा का समय अवधि 2 घंटे है और खाता मैं 1/3 नेगेटिव मार्किंग होगी।

Madhya Pradesh Abkari Vibhag चयन प्रक्रिया

मध्यप्रदेश मैं आबकारी आरक्षक (कार्यपालिक) भर्ती 2024 के लिए लिक्षित परीक्षा ओर इंटरव्यू के आधार पर आवेदक का चयन होगी।

लिक्षित परीक्षा मैं उतिर्न्न होने के वाद आवेदक का PST/PET, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन आदि की जाएगी। यह सब माध्यम से आबकारी कनेष्टबल पद के लिए उम्मीदवार का चयन होगी।

आबकारी विभाग वेतन

MP Abkari Vibhag recruitment 2024 मैं आबकारी सब इंस्पेक्टर पद पर उम्मीदवार का चयन हो जाने पर 9,300 से 34,800 रुपये प्रति माह दिया जाएगा।

MP Abkari Vibhag Sub Inspector Vacancy आवेदन प्रक्रिया

नीचे दी गयी जानकारी के मुताबिक आप Madhya Pradesh Abkari Vibhag Vacancy 2024 के लिए आवेदन कर सकते है।

  • Step 1: सर्वप्रथम आपको मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड का आधिकारिक वेबसाइट iforms.mponline.gov.in पर जाना होगा।
  • Step 2: इसके बाद MP Abkari Vibhag Bharti Online Form 2024 के लिए लॉगिन या रजिस्टर करना होगा।
  • Step 3: अब आपके सामने एमपी आबकारी विभाग भर्ती का फॉर्म खुल जागा, जिसमें पुच्छी गयी सभी महत्वपूर्न्न जानकारी आपको सही से भरना होगा।
  • Step 4: अंत मैं आवेदन मैं मांगी गयी फीस का ऑनलाइन भुगतान करके आवेदन फॉर्म Submit करना होगा।
  • Step 5: Submit के बाद आवेदन पत्र की प्रिंट आउट निकाल ले और अपने पास रखें, इसमें आपके द्वारा सबमिट की गयी एप्लिकेशन का नंबर होता है।

Subhransu Satapathy

Subhransu is a former TCS software engineer who transitioned into full-time blogging. His passion as a MPHelp Author is to help people find government job opportunities. For the past three years, he has been consistently sharing accurate and timely Sarkari Naukri updates for Madhya Pradesh and other states too.

Leave a Comment