आकांक्षा योजना 2024: MP Akanksha Yojana ऑनलाइन आवेदन फॉर्म और पंजीकरण

|
Facebook

Akanksha Yojana 2024: आकांक्षा योजना मध्यप्रदेश के अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मध्यप्रदेश आकांक्षा योजना शुरू किया गया है। आकांक्षा योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति के मेधाबी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के लिए तैयारी करवाई जाएगी। इस लेख के माध्यम से हम आपको मध्यप्रदेश Akanksha Yojana से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है।

शिक्षा क्षेत्र में छात्र-छात्राओं का उन्नति हो इसलिए सरकार नई नई योजनाओं को शुरू करती है। आर्थिक समस्या के कारण कई मेधावी विद्यार्थी मन पसंद की पढ़ाई नहीं कर पाते है। राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं यथा- IIT, JEE, NEET, AIIMS and CAT जैसी परीक्षाएं की तैयारी में बहुत मेहनत लगती है और इस सभी परीक्षाओं का खर्च भी लगभग लाखों का होता है।

आकांक्षा योजना मध्य प्रदेश

इस योजना के माध्यम से अनुसचित जनजाति के छात्रों को मुफ्त में कोचिंग दी जाएगी। जो विद्यार्थी 11वीं और 12वीं की पढ़ाई कर रहे है वह इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है। इस योजना के तहत अब कोई भी मेधावी छात्र राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं क्लियर करने से बंचित नहीं रहेगा। आदिम जाति कल्याण विभाग को इस योजना सौंपा गया है। आकांक्षा योजना को सफल बनाने के लिए इस विभाग कार्यरत रहेगा।

आकांक्षा योजना MP 2024

योजना का नामआकांक्षा योजना
योजना का विभागएमपी समाज कल्याण विभाग
शुरू किया गयामध्य प्रदेश सरकार द्वारा
लाभछात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग
लाभार्थीमध्य प्रदेश के SC, ST छात्र
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.tribal.mp.gov.in/mptaas

योजना का उद्देश्य

राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं के लिए अनुसूचित जनजाति के मेधावी छात्रों को फ्री में कोचिंग देना और उनको परीक्षाएं के लिए तैयार करवाना ही मध्यप्रदेश आकांक्षा योजना का मुख्य उद्देश्य है। ताकि वो लोग आगे जा कर अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते है।

इस योजना के माध्यम से इंजीनियरिंग कोचिंग के लिए 100, मेडिकल कोचिंग के लिए 50 और क्याट की कोचिंग के लिए 50 विद्यार्थिओं को तथा कुल 200 विद्यार्थिओं को सरकार के तरफ से फ्री कोचिंग दीया जाता है। इस योजना के लिए भोपाल, इंदोर, जबलपुर एवं ग्वालियर के प्रतिष्ठित कोचिंग इंस्टीट्यूट को चुना गया है।

इसी तरह की योजना: रुक जाना नहीं योजना

Akanksha Yojana के लाभ

आकांक्षा योजना के लिए आवेदन करने से पहले आपको इस योजन से सम्बंधित कुछ जरुरी बातें एवं योजना से लाभ के वारे में जानना जरुरी है। जो की निचे दिए गए है।

  • Akanksha Yojana के अंतर्गत कोचिंग सेंटर पहले विद्यार्थिओं का टेस्ट लेगी और मेरिट पर उनका चयन की जाएगी।
  • अगर आवेदक का नाम मेरिट लिस्ट में नहीं आएगा तो वह कोचिंग की सुविधा से वंचित रहेंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक को वेबसाइट में लॉगिन होना जरुरी है।
  • 10वीं कक्षा में सर्वनिम्न 60% मार्क्स लाने वाले अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थिओं को बिलकुल फ्री कोचिंग दिया जाएगा।
  • आकांक्षा योजना के तहत गरीब छात्र भी पढ़ सकेंगे।
  • इस योजना के माध्यम से देश में शिक्षा का स्तर में वृद्धि होगी।

योजना के लिए पात्रता

आकांक्षा योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को कुछ पात्रता मापदंड पूरा करना पड़ेगा। जो की निचे दिए गए है।

  • आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना जरुरी है।
  • अनुसूचित जनजाति से होना जरुरी है।
  • परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से कम होना चाहिए।
  • आवेदक 11वीं और 12वीं कक्षा का छात्र होना चाहिए।
  • 10वीं कक्षा में कम से कम 60% मार्क्स होना आवश्यक है।

आवश्यक दस्तावेज

Akanksha Yojana MP के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निचे दिए गए जरुरी दस्तावेज होना अनिवार्य है।

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • डिजिटल जाती प्रमाण पत्र
  • पितमाता के आय प्रमाण पत्र

Registration Process for Akanksha Yojana Madhya Pradesh

आकांक्षा योजना के लिए आवेदन करने से पहले आपको रेजिस्ट्रशन करना पड़ेगा। रजिस्ट्रेसन करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स फलो कर सकते है।

Step 1: सर्वप्रथम आपको जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाती कल्याण विभाग (MPTAASC) के आधिकारिक वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in/mptaas पर जाना होगा।

Step 2: होमपेज पर निचे की तरफ नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण लिंक पर क्लिक करने से Akanksha Yojana Online Form 2024 खुल जाएगा।

Step 3: यहाँ आपको व्यक्तिगत विवरण, जाती एवंग समग्र, आय घोषणा, मूल निवासी घोषणा और प्रोफ़ाइल समीक्षा के सेक्सन में पूछी गयी सारी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना होगा।

Step 4: फॉर्म भरके ऑनलाइन सबमिट करदेने से आपको आपका User ID और Password मिल जाएगा। इस तरह आपका रजिस्ट्रेसन प्रोसेस कम्प्लीट हो जाएगा।

आकांक्षा योजना 2024 की आवेदन प्रक्रिया (Online Application)

आकांक्षा योजना में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फलो करना होगा।

Step 1: सर्वप्रथम आपको जनजातीय कार्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Step 2: होमपेज पर निचे हितग्राही प्रोफ़ाइल पंजीकरण के लिंक के ऊपर क्लिक करना होगा।

Step 3: यहाँ पंजीकरण के बाद आपको अपनी User ID और Password दर्ज करके Log In करना होगा।

Step 4: लॉगिन के बाद डेशबोर्ड में उपलब्ध निजी संस्थाओं द्वारा कोचिंग योजना ‘आकांक्षा योजना’ लिंक पर क्लिक करके आवश्यक जानकारी भरना होगा।

Step 5: अब इस फॉर्म को जमा कर देने से आकांक्षा योजना के लिए आपका आवेदन सफलता पूर्वक पूरा हो जाएगा।

सरकार के द्वारा प्रचलित एवं भविष्य में आनेवाली सभी नया योजना के वारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए और उसका लाभ उठाने के लिए आप हमारे पेज को बुकमार्क कर सकते है। धन्यवाद।

Akanksha Yojana से संबंधित FAQs

आकांक्षा योजना क्या है?

यह मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग की एक योजना है जिसका उद्देश्य अनुसूचित जनजाति के छात्रों को NEET/AIIMS, CLAT की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करना है।

आकांक्षा योजना कब शुरू हुई ?

आकांक्षा योजना 2018-19 की अवधि के दौरान शुरू हुई।

आकांक्षा योजना से कोचिंग इंस्टिट्यूट कैसे जुड़े?

आकांक्षा योजना के साथ एक कोचिंग संस्थान जोड़ने के लिए, आपको टोल फ्री नंबर: 1800-2333-95 पर संपर्क करना होगा।

Subhransu Satapathy

Subhransu is a former TCS software engineer who transitioned into full-time blogging. His passion as a MPHelp Author is to help people find government job opportunities. For the past three years, he has been consistently sharing accurate and timely Sarkari Naukri updates for Madhya Pradesh and other states too.

Leave a Comment